नवागत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने संभाली जिले की कमान, कोषागार में लिया डबल लॉक का चार्ज, सभी अधिकारियों का लिया परिचय और जनपद की मीडीया से की वार्ता।

जिले की कमान संभालते ही नवागत जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना और  अधिकारियांे को दिए निर्दंेंष जनता की षिकायतों का निस्तारण षीर्ष प्राथमिकता पर होना चाहिए।
सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना व जनता की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण कराने के साथ स्वच्छ भारत मिषन के द्वारा स्वच्छता होगी षीर्ष प्राथमिकता- डीएम

  जनपद गोडा से स्थानान्तरित होकर आए नवागत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने सोमवार को पूर्वान्ह में जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने निरीक्षण भवन पहुंचकर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उसके पष्चात् जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंच कर डबल लॉक का विधवित चार्ज लिया। नवागत जिलाधिकारी वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी है। जिलाधिकारी के रूप में यह जनपद उनका तीसरा जनपद है, इससे पूर्व वह महाराजगंज व गोंडा के जिलाधिकारी रह चुके है। इसके अतिरिक्त वह मुख्य विकास अधिकारी केे पद पर मैनपुरी, मुरादाबाद रह चुके है। वह नगर आयुक्त के पद पर भी तैनात रहकर जनपद मथुरा व प्रयागराज में अपनी सेवाऐं दे चुके है। इसके अतिरिक्त वह सूचना निदेषक व उत्तर प्रदेष षासन के विषेष सचिव व प्रबन्धन निदेषक सूचना एवं तकनीकी जैसे बडे़ पदों पर तैनात रहें है।
जिलाधिकारी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होने अपने कार्यालय में बैठ कर जिले के अफसरों का परिचय लिया। इस दौरान उन्होने अलग-अलग अधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों को जाना। उन्होने जिला विकास अधिकारी से जनपद में किए जा रहें विकास के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार उन्होने मनरेगा व आवासीय योजनाआंे की स्थिति को परियोजना निदेशक से जाना और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रशन के जबाब पर कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को सुलभता से मिलें और जनपद की बेहतर कानून व्यवस्था के साथ जनपद का बहुमुखी विकास कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन करना जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान के व्यक्ति को मिल सकें एवं जनता की समयाओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के साथ भारत सरकार के स्वच्छ मिषन कार्यक्रम के द्वारा जनपद की स्वच्छता पर विषेष ध्यान दिया जाएंगा।
 जिलाधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण के पश्चात् शिकायत लेकर आऐं फरियादियोें को एक-एक कर सुना और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शिकायत निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ-साथ उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ताओं की पूर्ण संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का पैमाना होगा, जिसके लिए उन्होने उपजिलाधिकारियांे सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए है कि उनके द्वारा भेजी गयी षिकायतों पर क्या कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी शाम को रोज के रोज उपलब्ध कराई जाए इसके लिए उन्होने सम्बन्धितों को अलग से एक पंजिका बनाने के भी निर्दंेष दिए है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम डा बुशरा बानो, एसडीएम आदेष कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त एसडीएम ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh