एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा बाल मजदूरी करते पाये गये 04 नाबालिग बच्चों को किया गया है रेस्क्यू । 🔴

🔶 थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12.06.2023 को बालश्रम उन्मूलन की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 1 जून से 30 जून तक चलाये जा रहे विशेष बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान के सम्बन्ध में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ नोडल अधिकारी AHTU श्री सर्वेश कुमार मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू श्री आजाद पाल सिंह मय Si प्रेमपाल सिंह,Hcp महावीर शर्मा, आरक्षी सुखदेव, श्रम निरीक्षक श्री S.S. पाल, श्रम निरीक्षक श्री विवेक कुमार त्रिवेदी, DP सिंह, श्रीमती गीता शर्मा डीपीओ कार्यालय फिरोजाबाद की संयुक्त टीम द्वारा जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर व दक्षिण, रसूलपुर, फिरोजाबाद के अंतर्गत बस स्टैंड, ढाबा ,होटल, वर्कशॉप, फैक्ट्री आदि स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम व चेंकिग अभियान चलाया गया ।

🔻 उक्त अभियान के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ होटल ढाबा/ फैक्टरी आदि के मालिकों को हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं नाबालिक बालकों से मजदूरी कार्य न कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।

🔺 आज दिनांक 12.06.2023 को अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 04 नाबालिग बच्चों को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया है । मौके पर ही लेबर इंस्पेक्टर श्री एसएस पाल द्वारा नियोक्ताओं को नोटिस देकर रेस्क्यू किए गए बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh