एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का किया गया निस्तारण ।

🔶 आज दिनाँक 12-06-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा पुलिस कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

🟪 जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था भी की गयी है जिसमें जनपद के आम नागरिक एवं पुलिसकर्मी अपनी किसी भी समस्या के बारे में शिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दे सकते है जिस पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही होना सुनिश्चित किया गया हैं साथ ही पुलिस कार्यालय में गठित हाल-चाल दस्ता द्वारा दिए गए समयोपरांत फरियादी / शिकायतकर्ता से उनके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में फोन द्वारा फीडबैक प्राप्त करते हुए समय-समय पर उच्चाधिकारियों के समक्ष उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाती है । इस प्रकार शिकायतकर्ताओं से लगातार स्थानीय पुलिस द्वारा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्या का त्वरित एवं विधिक निस्तारण करना सुनिश्चित किया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार