वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी जी के निर्देशन में जनपद पुलिस को फिटनेस के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त सर्किल के थानों के मध्य आपसी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिससे ड्यूटी के साथ-साथ पुलिसकर्मी खेलकूद कर अपने आप को फिट रख सकें और टीम भावना के साथ मिलजुलकर काम कर सकें ।
🏸🏸 इसी क्रम में कल दिनाँक 11-06-2023 को सिरसागंज सर्किल के अन्तर्गत थाना सिरसागंज एवं थाना अराँव के मध्य मैच के मुकाबले खेले गये जिसमें दो सिंगल मुकाबलों में थाना सिरसागंज विजयी रहा एवं दो डबल्स के मुकाबलों में भी थाना सिरसागंज ने ही बाजी अपने नाम की है ।
🏸🏸 बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल दिनांक 24-06-2023 को खेला जाएगा ।
About Author
Post Views: 202