फिरोजाबाद। नेह नीड़ फाउंडेशन गढ़मुक्तेश्वर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के द्वारा मानव कल्याण हेतु हवन पूजन कार्यक्रम का आयाजन देवदूत शिक्षण संस्थान लगड़े बाबा की बगीची रामलीला मैदान में किया गया।
देवदूत शिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे मानव कल्याण हेतु हवन-पूजन नेह नीड़ फाउंडेशन गढ़मुक्तेश्वर में शिक्षा ग्रहण कर आए छात्रोें द्वारा हवन-पूजन बैद्विक मंत्रोचारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में रमाकांत उपाध्याय, ओम शर्मा, अनुपमा शर्मा, रवि दुबे, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अमित दीक्षित, कुक्कू राजौरिया, विशाल मोहन यादव, मुकेश विद्यार्थी, सौरभ, बालकिशन गुप्ता, देवदूत शिक्षण संस्था के अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, सचिव राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 235