सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूकता का संदेश प्रदान किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें, जन-जन तक यह संदेश पहुँचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना है, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई, बच्चा- बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुन्दर हो देश हमारा, खूबसूरत होगा देश हर ओर, क्योंकि हम करेंगे सफाई चारों ओर, कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाए जा, आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ, जन-जन का नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, स्वच्छ्ता ही सेवा है, हर नागरिक का हो ये सपना, स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना, स्वच्छ्ता ही सेवा है, गन्दगी जानलेवा है, स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलकर करें अपना योगदान, साफ हो, सुन्दर हो, ऐसा मेरा भारत देश हो, गाँधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छ्ता का वादा, जो स्वच्छता को नहीं अपनाएगा, वो बीमारियों का घर बन जाएगा, साथी रे, हाथ से हाथ मिलाना, गन्दगी को दूर भगाना, स्वच्छ्ता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ आदि जागरूक स्लोगन प्रदर्शित किए। जिसमें संयुक्ता, तनवी जादौन, सोनाली, स्नेहा बघेल, अवन्तिका शर्मा, अल्तिशा, शिवानी यादव, रोली यादव, निवेदिका, वर्षा, उर्वशी, भूमि गुप्ता, संस्कृति जैन, आयुष, रितिक बघेल, रोहित राजपूत, शिवम, मोहन, अनुज कुशवाह, अयाज, आशीष कुमार, कृष्णा, ब्रजमोहन, महेन्द्र सिंह, शुभम जादौन, मोहन, अली हसन, अनुराग, रोहन, हारून, शोभित, विकल्प शर्मा आदि की सहभागिता रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh