फिरोजाबाद। निकाय चुनाव के बाद शासन ने आईएएस का तबादला किया है। फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन को हटाकर उनके स्थान पर डा. उज्ज्वल कुमार को जिले की कमान सौंपी है। यूपी सिविल सर्विस में उनकी अलग ही छवि है। वर्ष 2012 में उनका आईएएस में चयन हुआ था।
मूल रूप से झारखंड निवासी उज्ज्वल कुमार वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह डेढ़ वर्ष गोंडा और दो वर्ष महराजगंज जिले में बतौर डीएम रह चुके हैं। वह प्रयागराज और मथुरा के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। मैनपुरी और मुरादाबाद में सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में बतौर नगर आयुक्त उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया था, उसके बाद सरकार ने उन्हें महराजगंज का डीएम बनाया था।
About Author
Post Views: 244