विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत के नगर विधायक ने लाभार्थियों को बांटी टूलकिट
फिरोजाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। टूलकिट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी खिले गये।
शनिवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत के दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई, टोकरी, बुनकर, मोची आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षाणार्थियों को नगर विधायक मनीष असीजा ने टूल किट प्रदान की। कार्यक्रम में 409 दर्जी, 25 राजमिस्त्री, 27 हलवाई, 32 नाई एवं नौ टोकरी बुनकर को टूलकिट प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों एवं पारंपरिक कारीगरों के विकास हेतु लोक कल्याणकारी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चालू की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गई है। जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर अपने परिवार का लालन-पालन कर सकेंगे। कार्यक्रम में पंकज निर्वाण उपायुक्त उद्योग ने लाभार्थियों को योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान पूजा सिंह सहायक प्रबंधक, तरूण शर्मा कनिष्ठ सहायक, अजीत कुशवाह कौशल विकास मिशन, सोनिल कुमार, संदीप सिंह, शत्रुधन दिवाकर के अलावा भाजपा नेता सत्यवीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh