थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा बच्चे रोहित उम्र 12 वर्ष को खोजकर सकुशल उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द । 🔷

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/06/2023 की रात को श्री संतोष पुत्र भोगी राम निवासी आजाद नगर से एक बच्चे रोहित उम्र 12 वर्ष के अचानक गुम हो जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 144/ 23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर बच्चे की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर तलाश कराई गई तथा आसपास एवं फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी देखने पर ज्ञात हुआ कि बच्चा अकेला ट्रेन में बैठकर इलाहाबाद की तरफ कहीं गया है । जिसकी सूचना आगे जीआरपी पुलिस स्टेशनों को इलाहाबाद तक दी गई जिस पर बच्चे को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर सकुशल सुरक्षित उतरवा लिया गया और बच्चे को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से माता-पिता को आज सुपुर्द कर दिया गया है बच्चा सकुशल मिलने पर उसके माता-पिता द्वारा स्थानीय पुलिस टीम की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस को धन्यवाद किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh