फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ क्षेत्र के सांथी पुल पर चलती बाइक का टायर फटने से हुआ सडक हादसा,दो बच्चे समेत 4 लोग हुये जख़्मी, इलाके के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है न्यू बाईपास सांथी पुल का, जहा शुक्रबार की सुबह करीव साढ़े 10 बजे कपावली निवासी बाइक सवार लोग अपने ननिहाल जा रहे थे इसी दौरान सांथी पुल का चलती बाइक का अचानक टायर फटने से हादसा हो गया, जिससे बाइक सवार देवर भाभी और दो बच्चे घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 295