फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के हाइवे पर सडक पर दौड़ रहे एक कन्टेनर में अचानक आग लग गयी,चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई,फायर कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया आग पर काबू
वीओ -शुक्रबार की सुबह करीव 4 बजे हाइवे पर दौड़ रहे एक कन्टेनर में आग लगने से हड़कंप मच गया, सभी वाहनों की एकदम आवाजही बंद हो गयी, घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दीगयी, मोके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, वो तो गनीमत रही चालक ने किसी तरह से कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचा ली, बताया जाता है कन्टेनर गुड़गांव से केरल जा रहा था,
About Author
Post Views: 178