उपचार के दौरान हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
थाना एका क्षेत्र के शीशीया पुल पर उपचार करने वाले एक झोलाछाप के यहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो कई थानों का फोर्स, दो सीओ एवं एसडीएम जसराना मौके पर पहुंच गए। परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने शव को उठने दिया।
सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह एवं सीओ सिरसागंज के साथ पहुंच गए। पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ शिकोहाबाद का कहना है समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
About Author
Post Views: 99