फ़िरोज़ाबाद के एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने शुक्रबार को एक नये पुलिस चौकी के भवन का लोकार्पण कर दिया,अभी तक यह पुलिस चौकी किराय के भवन में चलती थीं लेकिन अब नये भवन में चलेगी, इसमें फरियादियों को बैठने की ब्यास्था की गयी है
वीओ -एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ सिटी कमलेश कुमार द्वारा गणेश नगर पुलिस की नई बिल्डिंग का विधिबत रूप से लोकार्पण किया, इस मोके पर कई थाना प्रभारी भी मोजुद रहे, आपको बता दे अभी तक यह पुलिस चौकी किराय की भवन में चल रही थीं, समाजसेवीयों की सहयता से अब यह पुलिस चौकी नये भवन में चलेगी, पुलिस चोकी में फरियादियों को बैठने की ब्यास्था की गयी है, इस दौरान एसपी सिटी ने बताया है, उम्मीद है चौकी के सभी पुलिस कर्मी फरियादियों से अच्छा बावरण भी करेंगे, जिससे पीड़ितों को कोई परेशानी न हो
About Author
Post Views: 228