पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आएदिन महिला पुरुषों को टप्पेबाजी कर लूट करने बाले सीसीटीवी कैमरे में कैद टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली महिला पुरुषों को बेबकूफ बनाकर टप्पेबाजी करने बाले चार टप्पेबाज घटना को अंजाम देने जा रहे है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी शक्ल पूर्व कारित घटनाओं में सीसीटीवी में कैद के रूप में पहचान लिया गया बंटी पुत्र रज्जो गोस्वामी राजेश ब अमन पुत्र गण राधेश्याम गौरव उर्फ गोला पुत्र राकेश चारो निवासी पृथ्वीनाथ फाटक जोगी पाडा कालोनी थानां शाहगंज जिला आगरा बताया
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया थानां शिकोहाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी की दो घटनाओं का सफल अनावरण किया है चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
About Author
Post Views: 233