आज दिनाक 08-06-24 को पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में एफ एच मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 08.06.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्षता में पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में एफ0एच0 मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाजी रिजवान परवेज (वाइस चेयरमैन एफ0एच0 मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर) एवं श्री सर्वेश कुमार मिश्र (अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद) द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें अतरीश कुमार (क्षेत्राधिकारी फिरोजाबाद), देवेन्द्र सिंह सिकरवार(प्रतिसार निरीक्षक) एवं एफ0एच0 मेडिकल कॉलेज के डॉ0 जावेद (जनरल मेडिसन) डॉ0 राघव (जनरल मेडिसन) डॉ0 अनस (जनरल सर्जन) डॉ0 अखलाख (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ0 मो0 आमिर (ईएनटी) डॉ0 देवांश सक्सेना (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ0 रोली वर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ0 ककोली बनर्जी (महिला रोग विशेषज्ञ) द्वारा मेडिकल शिविर में प्रतिभाग किया गया । उक्त मेडिकल शिविर में 250 लोगों (पुलिस के जवानो एवं पुलिस परिवारजनो) द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
उक्त मेडिकल शिविर के अवसर पर हिकमत उल्ला खान (समाजसेवी, अध्यक्ष करबला कमेटी), इकरार अहमद (पार्षद), मो0 फैजान एवं राहुल श्रीवास्तव आदि लोग उक्त मेडिकल शिविर के दौरान पुलिस लाइन सभागार में उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh