उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला देर शाम पहुंची फिरोजाबाद बन रहे वन स्टॉप महिला सेंटर का निरीक्षण।
उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल परिसर में,बन रहे वन स्टॉप महिला सेंटर का निरीक्षण करने निरक्षण के बाद कहां है यह 10 दिन में तैयार हो जाना चाहिए।
फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल परिसर में सरकार द्वारा वन स्टाफ महिला सेंटर बनाया जा रहा है जिसका आज देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिनके मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन भी रही।
प्रतिभा शुक्ला महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि देखिए गवर्नमेंट की मंशा है कि जो वन स्टॉप सेंटर में हमारी पीड़ित महिलाएं हैं उनको 4 दिन के लिए यहां रोका जाता है और उनका मुकदमा लिखा जाता है समाधान किया जाता है।अगर वह घर जाना चाहती है घर जाएं अपने पति घर जाना चाहती पति के घर जाएं अगर वह अपराधिक हैं तो उन्हें नारी निकेतन भेजा जाएगा।और यह लगभग तैयार है 10 दिन में तैयार हो जाना चाहिए भवन बन गया है और जल्दी यहां वन स्टॉप सेंटर शिफ्ट हो जाएगा यहां बाउंड्री वॉल की समस्या है इसमें हम बात करते हैं।