Hero Motocorp Limited, नीमराना, अलवर राजस्थान द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी, फिरोजाबाद में दिनांक 15.06.2023 को प्रातः 09:00 बजे से 05:00 बजे तक साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार हेतु चयन किया जाना है जिसमें आयु सीमा 18 से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी जिन्होंने राजकीय / निजी आई०टी०आई में एन०सी०वी०टी० / एस०सी०वी०टी० से वर्ष 2021 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण की हो इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। साथ ही 2023 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकते है।

उपर्युक्त मानक अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिये अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल

प्रति एवं प्रमाणित छायाप्रति अवश्य लायें। कैम्पस में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Trade

Designation Age & Weight

Date Of Personal Interview

Monthly Stipend

All Trades For Candidates SCVT/NCVT

Trainee Operator

Between 18 to 24 Years As On Joining Date Weight 45 Kg Maximum Height-145 Cm, Vaccine-Double Dose

15-06-2023, 9:00 AM Gross Salary 16513/- + Canteen, Transport, PF,

ESI

प्रधानाचार्य

राजकीय औद्योगिक प्र

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार