उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु निम्न अर्हतायें निर्धारित की गई हैं-

प्रतिभागी जनपद फिरोजाबाद का निवासी होना चाहिये। प्रतिभागी की आयु दिनांक 01 अप्रैल 2022 को 15 वर्ष से अधिक और 29 वर्ष से कम होनी चाहिये।

भाषण प्रतियोगिता में केवल वह प्रतिभागी ले सकता है जो नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद द्वारा वर्ष 2015-16 2016-17 2017-18, 2018-19. 2019-20 at 2021-22 आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता ना रहा / रही हो। एक युवा / युवती केवल एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकता / सकती है। फोटोग्राफी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के इतर सभी विधाओं हेतु विषय पंच प्राण और भारत के 2047 है। प्रतिभागी को अपनी प्रस्तुति इसी विषय को ध्यान में रखकर देनी

सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल एक विधा यथा समूह नृत्य, जिसके अन्तर्गत सभी प्रस्तुतियां पारंपरिक लोकनृत्य / लोकगीत ही होंगी, हेतु ही पुरस्कार राशि निर्धारित की गयी है और इसी विधा के प्रतिभागी राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु पात्र होंगे समूह नृत्य में प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक टीम सदस्य संख्या 10 निर्धारित है अतः सभी टीमें इस संख्या को ध्यान में रखकर ही प्रतिभाग करें ।

पंजीकरण हेतु पंजीकरण प्रपत्र भेजने हेतु ईमेल आई डी nykfirozabad@gmail.com कार्यक्रम आयोजन की तिथि 09/06/2023 कार्यक्रम आयोजन का स्थान बृज राज सिंह इण्टर कालेज मथुरानगर फिरोजाबाद।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें-

कार्यालय

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद

3/5 सुहागनगर फिरोजाबाद

सम्पर्क सूत्र

05612230180-

About Author

Join us Our Social Media