वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में पुलिसकर्मियों को फिटनेस के प्रति जागरुक करते हुए जनपद के सभी सर्किल के थानों के मध्य आपसी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिससे ड्यूटी के साथ-साथ पुलिसकर्मी खेलकूद कर फिट रह कर टीम भावना के साथ काम कर सकें ।

🏸🏸इसी क्रम में कल दिनाँक 06-06-2023 को शिकोहाबाद सर्किल के अन्तर्गत थाना शिकोहाबाद एवं थाना मक्खनपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें सिंगल में थाना शिकोहाबाद विजयी रहा एवं डबल्स में थाना मक्खनपुर ने बाजी मारी ।

🏸🏸सदर सर्किल के थाना लाइनपार एवं थाना मटसेना के मध्य खेले गये बैडमिंटन मैच में थाना लाइनपार की टीम विजयी रही ।

🏸🏸सिटी सर्किल में थाना उत्तर व थाना दक्षिण के मध्य हुए बैडमिंटन मैच में थाना दक्षिण ने बाजी मारी ।

🏸🏸वहीं टूण्डला सर्किल में थाना नारखी व थाना टूण्डला के मध्य हुए बैडमिंटन मैच में थाना नारखी ने बाजी मारी ।

🏸🏸साथ ही सिरसागंज सर्किल में थाना सिरसागंज एवं थाना नसीरपुर के मध्य हुए मैच में थाना नसीरपुर ने बाजी मारी ।

🏸🏸उधर थाना जसराना सर्किल में थाना जसराना व थाना एका के मध्य हुए मैच में थाना एका विजयी रहा ।

🏸🏸बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल दिनांक 24-06-2023 को खेला जाएगा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh