फिरोजाबाद में एक गांव के प्रधान ने अपने घर पर विवादित पोस्टर चस्पा किया है. पोस्टर में लिखा है कि वह दबंगों और पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर अपना घर बेचना चाहते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर हटाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

फिरोजाबाद : शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित ग्राम प्रधान द्वारा अपने मकान पर लगाया पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. प्रधान ने पोस्टर में लिखा है कि वह दबंगों और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर अपना मकान बेच रहा है. इच्छुक व्यक्ति इस मकान को खरीद सकता है. इस तरह के पोस्टर लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से पोस्टर को हटवा दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
शिकोहाबाद कोतवाली इलाके के डाहिनी गांव के प्रधान सुमन कुमार ने बताया कि 30 मई को उनके घर की लाइट खराब थी. इस दौरान वह पड़ोसी के घर की छत पर चढ़कर लाइट सही करने गए थे. इसी दौरान गांव के कुछ दबंग युवकों ने उन्हें सीढ़ियों से गिराकर मारा पीटा. जिन लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की उन लोगों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिस से शिकायत करने पर ही उल्टा केस दर्ज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से परेशान होकर वह अपने मकान पर संपत्ति को बेचने का पोस्टर चस्पा कर दिया. पुलिस अधिकारियों को जब इस पोस्टर की जानकारी हुई तो सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में पुलिस ने उनसे बातचीत कर पोस्टर को उतरवा दिया.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार