लखनऊ– नवाबों की नगरी की तहजीब से हर कोई वाकिफ है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब की हर कोई देश विदेश में भी तारीफ करता है। लेकिन राजधानी में इस समय एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। राजधानी के तमाम ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शस्त्र प्रदर्शन करते हैं। शस्त्र प्रदर्शन के फोटो वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। उसके बाद पुलिस खानापूर्ति के लिए धारा 151 के तहत चालानी कार्रवाई करती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि राजधानी में तमाम शस्त्र प्रदर्शन ऐसे होते हैं जिसमें अवैध असलहा का प्रदर्शन किया जाता है। यह अवैध असलहे आखिर कहां से राजधानी में पहुंच रहे हैं।

शस्त्रों के साथ फोटो हुए वायरल
इस पर पुलिस की पैनी नजर क्यों नहीं पड़ रही है कल भी राजधानी के खतरा इलाके से असलहा तलवार व अन्य शस्त्रों के साथ फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। जिसके बाद मदेहगंज पुलिस ने धारा 151 के तहत युवक की चालानी कार्रवाई की थी। आज फिर से मधेकर थाना क्षेत्र से कुछ फोटो और वीडियो दूसरे युवक के वायरल हो रहे हैं उसमें भी वह युवक शस्त्र का प्रदर्शन कर रहा है। गोमती नगर इलाका हो अलीगंज हो चौक ठाकुरगंज हो विभूति खंड हो गोल्फ सिटी हो इन इलाकों में लगातार प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई है। शस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवकों को धारा 151 के तहत चलानी कार्रवाई तो की गई। लेकिन यह पता लगाने की जहमत किसी थाने की पुलिस फोर्स ने नहीं उठाया कि आखिर राजधानी ने यह अवैध असल है कहां से पहुंच रहे हैं इन्हीं अवैध असलहा से राजधानी में कई बार लूट व हत्या कांड की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बावजूद इसके पुलिस खानापूर्ति कर मामले को बंद कर देती है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार