उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वह कल मंगलवार 06 जून को नई दिल्ली से राजकीय हैलीकॉपटर द्वारा 11.50 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड पर आगमन होगा। वहां से स्टाफ कार द्वारा 12 बजे आगमन कार्यक्रम स्थल पालीवाल हॉल में व्यापारी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् 1 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1.10 बजे आगमन निरीक्षण भवन सिविल लाइन पर जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तदोपरांत जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत 1.55 बजे पुलिसलाइन हैलीपेड से राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
About Author
Post Views: 320