जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टेडियम में पौधा लगाकर सभी को पौधारोपित करने का दिया सन्देश।

*हरे पौधों से धरती का होगा श्रृंगार, इसके लिए सभी को लगाने होगंे अधिक से अधिक पौधे-डीएम *

जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में वन विभाग द्वारा आज सोमवार को सुबह प्रातः 7 बजे दाऊ दयाल स्पोर्टस स्टेडियम, जलेसर रोड, पर विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों के द्वारा 5 किमी0 दौड़, पौधारोपण एवं पर्यावरण पर विचार गोष्टि आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी द्वारा पौधा लगाकर सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया तथा शेष फलदार पौधों का रोपण उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मिशन लाइफ की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने 5 किमी0 दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने, उनकी देखरेख करने, जल संरक्षण आदि के महत्व को समझाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों व जनता को संदेश देते हुए उन्हंे मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग विनय नायक, जिला कीड़ाधिकारी राहुल चोपडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी व स्टाफ एवं पर्यावरण विभाग के प्रतिनिधि व स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh