माननीय श्री हरवीर सिंह, अध्यक्ष / जिला जज महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद महोदय द्वारा वृक्ष रोपित कर बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से वर्ष 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी। पहली बार इसे 5 जून 1973 में विशेष थीम के साथ मनाया गया था। पर्यावरण दिवस को करीब 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न तरह की पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जाती है।

प्राधिकरण के नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजाबाद श्री रवीन्द्र कुमार ने वृक्ष रोपित कर कहा कि प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के कर्मचारीगण एवं पैरा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय परिसर में 50 वृक्षों का रोपण किया गया। प्रभारी सचिव, श्री अम्बरीष त्रिपाठी द्वारा वृक्ष रोपित कर बताया कि स्वच्छ पर्यावरण सभी देशवासियों का मौलिक अधिकार है जो प्राण और वैदिक स्वतंत्रता के संरक्षण के अन्तर्गत आता है। जिससे किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता। वृक्षारोपण के अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्ष रोपित कर पर्यावरण के सापेक्ष अपने-अपने विचारों के बारे में बताया।

About Author

Join us Our Social Media