श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों के मालखानों को बनाया गया है डिजिटल ।

समस्त मुकदमाती मालों को वर्षवार क्रमबद्ध करते हुए उन पर क्यूआर स्कैन कोड़ लगाया गया है ।

क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन कर माल के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या एवं किस वर्ष का है आसानी से पता लगाया जा सकेगा ।

साथ ही कोड स्कैन करने पर मुकदमाती माल के मूवमेंट का आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि मुकदमाती माल एफएसएल में है या अन्य जगह या माल की मूवमेंट कहाँ-2 हुई थी ।

साथ ही कोड स्कैन करने पर आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि किस अपराध से सम्बन्धित कितने माल है जैसे कि शराब से सम्बन्धित, शस्त्र से सम्बन्धित आदि ।

मालों के निस्तारण एवं मा0 न्यायालय में एवीडेंस के रूप में प्रदर्शित करने में होगी आसानी ।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशन आगरा जोन आगरा के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त मालखानों को डिजिटल मालखाना बनाया गया है जिसमें सभी मुकदमाती मालों को वर्षवार क्रमबद्ध करते हुए उन पर क्यूआर कोड़ लगाया गया है जिससे स्कैन करने पर सम्बन्धित माल की आसानी से पहचान हो जाएगी कि यह माल किस मुकदमे एवं किस वर्ष से सम्बन्धित है । साथ ही कोड स्कैन करने पर मुकदमाती माल के मूवमेंट का आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि मुकदमाती माल एफएसएल में है या अन्य जगह या माल की मूवमेंट कहाँ-2 हुई थी । साथ ही कोड स्कैन करने पर आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि किस अपराध से सम्बन्धित कितने माल है जैसे कि शराब से सम्बन्धित, शस्त्र से सम्बन्धित आदि । डिजिटल मालखाने से पुलिस को बहुत मदद मिलेगी जैसे कि माल के निस्तारण के सम्बन्ध में एवं मा0 न्यायालय में एवीडेंस के रूप में आदि ।

About Author

Join us Our Social Media