फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ के गांव हाथवंत इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत पति दोनो लोग झुलसे, इलाज के लिए आगरा मेडिकल के लिए भेजा
वीओ -सोमबार की सुबह करीव 10 बजे गांव हाथवंत इलाके में गैस सिलेंडर लीकेज होने आग लगने से हादसा हो गया, आग की चपेट में आने से नेमा देवी नामक महिला गंभीर रूप से झुलसी है महिला को बचाने के प्रयास में पति होरी लाल भी झुलस गया ,स्थानीय लोगो ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे महिला की हालात बेहद नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है, बताया बताया जाता महिला खाना बना रही थीं इसी दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लगी ।
About Author
Post Views: 212