चोरी/ नकबजनी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने केदृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस द्वारादो अभियुक्त गण 1. अमन कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी 16 फुटा रोड हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 22 वर्षबालअपचारी भोला पुत्र हरीशंकर निवासी पुलिस चौकी के पीछे मन्दिर वाली गली हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 13 वर्षको20 किलो 300 ग्राम लोहा की सरिया, दो चोरी के मोबाइल व एक सिलिंग फैन कीबरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में चोरी की घटनाओ पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगरएवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 04.06.2023 को थानादक्षिण फि0बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना परअभियुक्त1. अमन कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी 16 फुटा रोड हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष2. बालअपचारी भोला पुत्र हरीशंकर निवासी पुलिस चौकी के पीछे मन्दिर वाली गली हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 13 वर्षपत्थवारी मन्दिर हिमांयुपुर से लगभग 50 मीटरसेदिनांक 4.06.2023 को समय करीब 9.25 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तके कब्जे से20 किलो 300 ग्राम लोहा की सरिया, दो चोरी का मोबाइल व एक सिलिंग फैन बरामद किया गया । इस घटना के सम्बन्ध मेथाना हाजा पर मु0अ0स0-361/23 धारा 380/411/414 भा0द0वि0 थाना दक्षिणफिरोजाबाद परपंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- 1. अमन कुमार पुत्र धर्मवीर सिहं निवासी 16 फुटा रोड हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष
2- बालअपचारी भोला पुत्र हरीशंकर निवासी पुलिस चौकी के पीछे मन्दिर वाली गली हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 13 वर्ष
 बरामदगी का विवरण –
1. 20 किलो 300 ग्राम लोहा की सरिया, दो चोरी के मोबाइल व एक सिलिंग फैन

 आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0स0- 361/23 धारा 380/411/414 भादवि0 थाना दक्षिण फि0बाद ।

 गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी सुहाग नगर
3. का0 234 अंकुऱ शर्मा
4. का0 1158 मोहित कुमार

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh