शादी वाले घर में सिलेंडर में लगी आग 2 बच्चो सहित 5 लोग झुलसे।

थाना सिरसागंज के श्याम नगर में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग,घर के अंदर मौजूद 2 बच्चे और 1 महिला 2 पुरुष सहित 5 लोग झुलसे। घायलों में 20 वर्षीय जितेंद्र ,रामबरन उम्र 22 ,रीना उम्र 20 ,नितिन उम्र 12 ,नैतिक उम्र 6 वर्ष झुलसे हुए है,देवेंद्र परिजन ने बताया परिवार में लड़की वर्षा की कल बारात आनी थी ,आज घट में छोटा सा कार्यक्रम था घर मे साफ सफाई का काम कर रहे थे हम लोग बाजार सामान खरीदने गए थे अचानक से फोन आया सिलेंडर में आग लगने से घटना हो गयी है भागते हुए तो देखा गाँव वाले आग बुझा रहे थे करीब 1 घण्टे में आग पर काबू पाया आग लगने से 5 लोग झुलस गए सभी को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है,झुलसे युवक जितेंद्र की भी 12 जून को शादी है। सभी का चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh