फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के इलाहबाद बैंक के पास जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, लाइव वीडियो आया सामने,एक घायल,पुलिस ने कराया मेडिकल
वीओ -मामला है इलाहबाद बैंक के पास का, जहा शुक्रबाद की सुबह करीब 10 बजे, जमीनी विबाद में लाठी डंडे चल गये,ख़ूनी संघर्ष में अक्षय गुप्ता नामक ब्यक्ति चोटिल हुआ है, घटना का लाइव वीडियो सामने आया है,आरोप है पारस नामक ब्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था इसी दौरान कार्य के दौरान पारस ने अपने साथियो के साथ मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी और घायल ब्यक्ति का मेडिकल कराकर मामले की जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 245