अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर घायल सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो को लायी हॉस्पिटल हरिशंकर पुत्र राम्ब्रेश आलमपुर झपटा रामसेवक पुत्र ज्ञान सिंह निवासी भदान चौराहा जो दोनो एक बाइक पर थे दोनो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दोनो गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची थानां नगला खंगर पुलिस शिकोहाबाद राजनरायन माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय लायी जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया थानां नगला खंगर के भदान गाँव के पास हुआ हादसा
About Author
Post Views: 224