प्रभारी मंत्री ने तिलक इण्टर कॉलेज में आयोजित स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

पीएम स्वनिधि, पीएम आवास व टेबलेट वितरण सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियांे एवं डूडा विभाग केे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

मा0 राज्य मंत्री इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने गुरूवार को तिलक इण्टर कॉलेज में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का फीता काटकर व मां सरस्वती की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में एम जी कॉलेज की छात्रा सृष्टि जैन ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री, सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने 10 स्ट्रीट वेण्डरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार से पीएम स्वनिधि योजना में 5 बैंक जिन्होने सर्वाधिक डिजिटल एक्टिवेशन किया है, उन्हे भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वनिधि एक्टिवेशन में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर डूडा विभाग के मनोज कुमार, विनोद त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के 10 लाभार्थियांे को चाबी वितरण कर व डिजिटल शक्ति स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के 15 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कर लाभ दिया गया।
कार्यक्रम को जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधामनमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना का जनपद में बेहतरीन क्रियान्वयन किए जाने पर डूडा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद को कुल 20689 दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य से अधिक 23264 आवेदन स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार से 16193 वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव करने एवं स्वनिधि एक्टिवेशन का जनपद का प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है व गरीबों का हित संरक्षित रखने वाली सरकार है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करें। उन्होने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक कारगर व महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने आमजन से कहा कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें व अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है, पात्रों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि जनपद में इस योजना की अनन्त सम्भावनाऐं है, इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी एक बार फिर, अभियान चलाकर रेहडी, पटरी व ठेले वालांें को योजना का लाभ दिलाकर स्वावलम्बी बनाऐ। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और स्वनिधि योजना कारगर साबित हो रही हैं।
उप जिलाधिकारी व डूडा अधिकारी डा बुशरा बानो ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रेहड़ी पटरी वालों का जीवन स्तर ऊंचा करने व आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ 1 जून 2020 को किया गया था। आज इस योजना के 3 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र को स्वावलंबी बनाने वाली एक कारगर योजना है। इस अवसर पर नगर निगम के0एन0ए0 द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। एलडीएम सुरेश करीरा सहित अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह व स्कूली छात्र-छात्राऐं लाभार्थी व आमजन उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media