प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे 01 जून 2023 को पी0एम0 स्वनिधि महोत्सव का आयोजन तिलक इण्टर कॉलेज परिसर में किया जाना है जिसके परिप्रेक्ष्य में आज मंगलवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय ऋण हेतु वेण्डर्स को ऋण वितरित कराने हेतु महोत्सव के अन्तर्गत स्टॉल लगाकर वेण्डर्स को आवेदन कराने तथा वेण्डर्स को ऋण प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत जनपद फिरोजाबाद को प्रत्येक निकाय से 02-02 वेण्डर्स जिनका ऋण प्राप्त करने तथा समय से भरने वाले वेण्डर्स को सम्मानित किये जाने तथा अधिक-अधिक वेण्डर्स को महोत्सव में प्रतिभाग कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महोत्सव के दोैरान योजनान्तर्गत लाभान्वित वेण्डर्स के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान जिला सूचना अधिकारी को पी0एम0 स्वनिधि महोत्सव का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को योजना से लिंक 08 योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीओसीडब्लू के अन्तर्गत पंजीकरण, पी0एम0श्रमयोगी मान धन योजना, पोर्टेबिलिटीबेनेफिटस-वन नेशन वन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सम्बन्धित महोत्सव में स्टॉल लगाकर योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मनोरंजन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रबन्धक व प्रधानाचार्य एम0जी0 महाविधालय को महोत्सव के दौरान उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधि गण के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पी0एम0 स्वनिधि महोत्सव में स्वंय सहायता समूहों के द्वारा निर्मित प्रोडक्ट, उत्पाद की बिक्री हेतु स्टॉल लगायी जाये, पी0एम0 स्वनिधि योजनार्न्गत वेण्डर्स द्वारा फलो व उत्पादित प्रोडक्ट की स्टॉल लगाई जाए तथा जिन वेण्डर्स द्वारा अत्याधिक डिजिटली ट्रॉजेक्शन किया है उन्हे जनप्रतिनिधिगण के माध्यम से प्रशास्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया जायेगा। बैठक में उप जिलाधिकारी व परियेजना अधिकारी डूडा, डा0 बुशरा बानो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक सुरेश करीरा व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।