थाना एका पुलिस टीम द्वारा अपने माता पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त बेटे योगेश उर्फ बीटू को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

 खेत के रूपयों के बँटवारे को लेकर की थी माता-पिता की हत्या ।
 थाना एका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29-05-23 को हत्या में शामिल महिला सहित 04 अभियुक्तों को भेजा जा चुका है जेल ।
 मुख्य अभियुक्त योगेश उर्फ बीटू को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका के ग्राम नगला रमिया में दिनांक 28-05-2023 को राकेश उम्र 60 वर्ष एवं इनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसमें थाना एका पर मु0अ0सं0 180/2023 धारा 302/34/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम योगेश उर्फ बीटू आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया था । मृतक राकेश व मां गुड्डी देवी निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद की उनके बेटे द्वारा हत्या किये जाने के उपरान्त फरार चल रहे अभियुक्त योगेश उर्फ बीटू पुत्र राकेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका फिरोजाबाद को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर आज दिनांक 30.05.2023 को ग्राम महाराज पुर पर बने इच्छा पूर्ति मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. योगेश उर्फ बीटू पुत्र राकेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका फिरोजाबाद

बरामदगी–
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना एका, फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना एक, फिरोजाबाद
4. है0का0 28 जगदीश प्रसाद थाना एका, फिरोजाबाद
5. का0 528 विक्रम पाल थाना एका, फिरोजाबाद
6. का0 377 प्रदीप कुमार थाना एका, फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh