एसओजी व थाना एका पुलिस टीम द्वारा दोहरे हत्याकांड़ का सफल अनावरण करते हुए हत्या एवं हत्या का षड्यंत्र रचने वाले 04 आरोपियों को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।

खेत के रूपयों के बँटवारे को लेकर रचा था हत्या का षड़यंत्र ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में दोहरे हत्याकांड़ के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के सफल पर्यवेक्षण में गठित एसओजी एवं थाना एका पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना एका पर नगला रमिया में घटित दोहरे हत्याकांड के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2023 धारा 302/34/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का सफल अनावरण कर आज दिनांक 29.05.2023 को मृतक दम्पति की हत्या करने व हत्या के षडयंत्र में शामिल अभियुक्त 1. सुशील पुत्र दिनेश सिंह को नगला रमिया स्थित अर्जुन सिंह के ज्वार के खेत से एक अवैध तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस सहित तथा अभियुक्तगण 2. रवि पुत्र जयप्रकाश 3. रश्मि देवी पत्नी योगेश उर्फ बीटू 4. अंकित पुत्र दिनेश सिंह को अकोला तिराहे से किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. सुशील पुत्र दिनेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
2. रवि पुत्र जयप्रकाश निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
3. रश्मि देवी पत्नी योगेश उर्फ बीटू निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
4. अंकित पुत्र दिनेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।

फरार अभियुक्तः-
1-योगेश उर्फ बीटू पुत्र राकेश निवासी नगला रमिया थाना एका फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना एका, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना एक, फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी फिरोजाबाद ।
5. है0का0 28 जगदीश प्रसाद थाना एका, फिरोजाबाद ।
6. मु0आ0 प्रशान्त कुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0आ0अमित चौहान सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0आ0 करनवीर सिंह सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0आ0 अमित उपाध्याय सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0आ0 अनिल कुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0आ0 जय नारायण सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0आ0 ललित शर्मा सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
13. मु0आ0 हरवीर कुन्तल सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
14. आरक्षी रघुराज सिंह सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
15. आरक्षी प्रवीन कुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
16. आरक्षी देवेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
17. आरक्षी कृष्णकुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
18. आरक्षी लोकेश गौतम सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
19. आरक्षी सन्दीप कुमार सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
20. आरक्षी जय प्रकाश सर्विलांस सेल/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
21. का0 559 आशीष राजपूत थाना एका, फिरोजाबाद ।
22. का0 1542 अर्चित तोमर थाना एका,फिरोजाबाद ।
23. का0 377 प्रदीप कुमार थाना एका, फिरोजाबाद ।
24. म0का0 1194 रूचि कश्यप थाना एका, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh