जन सेवा केंद्र संचालक और उसके भाई के साथ दबंगों ने की मारपीट व फायरिंग पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पिस्टल हाथ में लेकर निकलते का वीडियो है।

उधारी की रुपए मांगने पर दबंगों ने किया दुकान पर हमला किया फायर पिस्टल हाथों में लहरा कर दिखाई दबंगई,10 से 12 लोगों ने मुंह पर बांध रखा था कपड़ा दबंगई करके हुए फरार।

फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफबाद चौराहे पर नवीन कुमार नाम के युवक की इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटोस्टेट की दुकान है आज 10 से 12 लोग चेहरा ढक कर दुकान पर आए और उन्होंने एक फायर दुकान पर कर दिया।गोली दुकान के अंदर लगे शीशे में जाकर लगा और हाथों में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए उन सभी दबंग दबंगों का भागने का सीसीटीवी कैमरा में भी वीडियो क्या दुआ है वही दिनदहाड़े दबंगों द्वारा दुकानदार पर हमला करने की खबर से थाना रसूलपुर पुलिस भी इन दबंगों की तलाश कर रही है,और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है वही दुकानदार का कहना है कि प्रशांत और उसके अन्य साथी आए थे।प्रशांत पर रुपए है जिससे मांगे गए तो उसने आज दबंग युवकों को दुकान पर फायर कर दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh