एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना शिकोहाबाद व नसीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 20000 रूपये के इनामिया अपराधी सनोज को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कुख्यात अपराधियो को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे , अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे थाना शिकोहाबाद व थाना नसीरपुर पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब 04 वर्ष से फरार वाँछित / 20,000 रूपये के इनामियाँ अभियुक्त सनोज पुत्र सुरेश नि0 मुहम्मदपुर नादई ( धर्मनगर ) थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद को मुखबिर की सुचना पर रेलवे स्टेशन तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 143/19 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सनोज पुत्र सुरेश नि0 मुहम्मदपुर नादई ( धर्मनगर ) थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।

• आपराधिक इतिहास अभियुक्त सनोज उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 143/19 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2-मु0अ0स0 605/2013 धारा 307/364 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3-मु0अ0स0 126/18 धारा 323, 324, 504, 506 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद
4-मु0अ0स0 107/2015 धारा 174ए भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

 गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. थानाध्यक्ष संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 887 उग्रसेन थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. 962 अमन छोंकर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh