थाना फरिहा पुलिस टीम की बडी सफलता अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की 07 मोटरसाइकिल एवं 09 कटे हुए मोटरसाइकिल के चैस सहित किया गिरफ्तार ।

 अन्य जनपदों से बाइक चोरी कर जनपद में करते थे बिक्री ।
 मोटरसाइकिल के पार्टस को अलग-अलग कर बिक्री करते थे जिससे की पडके ना जा सकें ।
 09 मोटरसाइकिलों के कटे चैसिस नम्बर भी प्राप्त हुए हैं ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1. सलमान पुत्र मुख्तार निवासी मो0 गांगनी दरवाजा कम्वा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद 2. मुखिया उर्फ मुख्तार पुत्र वहीद खां निवासी मो0 गांगनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद से 07 मोटरसाईकिल चोरी की 1. हीरो पेंशन प्रो रंग काला चैसिस MBLHA1OEWBHC40969 2. पल्सर रंग काला चैसिस न0 MD2DHDZZVCB94068 3. यामाहा SZRR रंग काला चैसिस नम्बर MEIRG451650046670 4. अपाचे रंग सफेद चेसिस न0 MD634BE49H2G05185 5. होण्डा साइन रंग लाल चैसिस नम्बर ME4JC651GF7162626 6. स्पेलेण्डर रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA10EJAHA10222 7. स्पेलेण्डर रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA1OEK99L01762 तथा 9 अदद चेसिस मोटरसाईकिलों के कटे हुए जिसमें से 1. चेसिस नम्बर MBLHAC020K9L36071 2. चेसिस नम्बर 01B20011983 .3. चैसिस नम्बर MDDHDHZZTCL11790 4. चेसिस नम्बर MBLHAW06XK9B12541 5. चेसिस नम्बर MBLHAW013KHJ19130 6. चेसिस नम्बर MD2DDDZZZPP048891 7. चेसिस नम्बर MD625MF537145868 8. चेसिस नम्बर MBLHAR054H9J03557 9. चेसिस नम्बर MBLHA10EZA902142 चोरी के दिनांक 27.05.2023 को समय 15.15 बजे कीकडो की झाडी वन विभाग वहद कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद से बरामद किया गया तथा एक अभि0 महताब पुत्र मोहब्बत अली निवासी मौ0 गांगनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद भागने में सफल रहा । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 127/2023 धारा 41/102 सीआऱपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. सलमान पुत्र मुख्तार निवासी मो0 गांगनी दरवाजा कम्वा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद 2. मुखिया उर्फ मुख्तार पुत्र वहीद खां निवासी मो0 गांगनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद

फरारः-
1-महताब पुत्र मोहब्बत अली निवासी मौ0 गांगनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद 

अभि0गण से बरामद 07 अदद चोरी की मोटर साईकिल व 09 कटे हुए चैसिस–
1. हीरो पेंशन प्रो रंग काला चैसिस MBLHA1OEWBHC40969
2. पल्सर रंग काला चैसिस न0 MD2DHDZZVCB94068
3. यामाहा SZRR रंग काला चैसिस नम्बर MEIRG451650046670
4. अपाचे रंग सफेद चेसिस न0 MD634BE49H2G05185
5. होण्डा साइन रंग लाल चैसिस नम्बर ME4JC651GF7162626
6. स्पेलेण्डर रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA10EJAHA10222
7. स्पेलेण्डर रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA1OEK99L01762

09 कटे हुए चैसिस–
1. चेसिस नम्बर MBLHAC020K9L36071
2. चेसिस नम्बर 01B20011983
3. चैसिस नम्बर MDDHDHZZTCL11790
4. चेसिस नम्बर MBLHAW06XK9B12541
5. चेसिस नम्बर MBLHAW013KHJ19130
6. चेसिस नम्बर MD2DDDZZZPP048891
7. चेसिस नम्बर MD625MF537145868
8. चेसिस नम्बर MBLHAR054H9J03557
9. चेसिस नम्बर MBLHA10EZA902142

अभियुक्त सलमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 127/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना फरिहा
2.मु0अ0सं0 98/2015 धारा 323/504/506 भादवि थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद

अभियुक्त मुखिया उर्फ मुख्तार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 195/2009 धारा 13 जी(सट्टा) थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 127/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना फरिहा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री शिवभान सिंह राजावत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
2.व0उ0नि0 श्री रनवीर सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.कां0 430 रहमान अली थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 512 यतेन्द्र कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5.कां0 928 पुष्पेन्द्र कुमार पीआरवी 3614 थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
6.हो0गा0 297 राजू पीआरवी 3614 थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh