एक जून को आयोजित होगा ओम होस्पिटल में 26वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

नगर विधायक मनीष असीजा करेंगे विधिवत उदघाटन

डॉ गौरव अग्रवाल एवं डॉ पूनम अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर दी मीडिया को संयुक्त जानकारी

गरीबो की सेवा में हमेशा ततपर रहा है ओम हॉस्पिटल-डॉ पंकज अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद-आज शहर के स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पिटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किय्या गया। जिसमें संचालक डॉ गौरव अग्रवाल एवं डॉ पूनम अग्रवाल ने मीडिया को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एक जून 1997 को उक्त ओम हॉस्पिटल की स्थापना हुई थी आब आने वाले एक जून 2023 को हॉस्पिटल का 26वां स्थापना दिवस है जिसको हम यादगार बनाने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है जो कि एक जून को सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ होगा, जिसका उदघाटन माननीय नगर विधायक मनीष असीजा जी करेंगे। साथ ही बताया हम निरंतर अपने मरीजो को बेहतर सेवाएं देने को संकल्पित है, आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले हर मरीज को हम बेहतर से बेहतर इलाज दे सकें। डॉ पूनम अग्रवाल ने बताया ओम हॉस्पिटल द्वारा महिलाओ को जागरूक करने के लिए अनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर कई कैम्प लगाकर जागरूक भी किय्या गया है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर के साथ एक अनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता शिविर भी इस दिन दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित किय्या जाएगा, जिसमें महिलाओं व छात्राओ को उनकी सेहत को लेकर जागरूक किय्या जाएगा, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ पंकज अग्रवाल ने बताया कई सालों से ओम हॉस्पिटल गरीबों की सेवा में ततपर रहा है कोरोना से लेकर डेंगू के समय भी हमारी पूरी टीम ने बेहतर सेवाएं दीं है, सभी से बस यहीं कहेंगे अपना ऐसे ही विश्वास हमारी पूरी टीम पर बनाएं रखें हमारी सेवाएं अनवतर जारी रहेंगी। वार्ता के दौरान समाजसेवी अमित गुप्ता भी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh