फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं पुष्पा सेवा फाउंडेशन आगरा द्वारा 28 मई दिन रविवार को फिरोजाबाद क्लब जलेसर रोड पर निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं जाँच शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जाने माने कैंसर सर्जन डॉ. सुरेंद्र सिंह, कैंसर विशेषज्ञ डॉ.नीरज राजपूत, मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण कुमारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम अग्रवाल द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया जायेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर कैंसर से सम्बंधित खून की जाँच, महिलाओं में स्तन की जाँच, गर्भाशय की जाँच, पौरुष ग्रंथि की जाँच एवं अन्य जांचे निशुल्क की जाएंगी। साथ ही पुष्पा सेवा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव वर्मा व विकास जैन ने बताया कि शिविर के बाद भी गंभीर कैंसर लक्षणों से पीड़ित मरीजों को इलाज में सहायता की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार