फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. राम लखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिकेट लींग एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर खेली जा रही है। शनिवार को जिला समर क्रिक्रेट लींग में सर बिलाल स्कूल और डीसीए फिरोजाबाद के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें सर बिलाल की टीम पांच विकेट से विजयी रही।
जिला समर क्रिक्रेट लींग में डीसीए फिरोजाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओबरों में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर बिलाल की टीम ने पांच विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैंच जीत लिया। आज के मैच मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि डीसी गुप्ता एवं मधुर दत्त बंसल द्वारा सर बिलाल के मौहजम को प्रदान किया गया। मैच के दौरान सचिव अनिल लहरी, सुधीर, गोपाल बिहारी अग्रवाल, निजाम, कामरान खान, पंकज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार