अभिभावक नौनिहालों को अवश्य पिलाएं पोलियो ड्रॉप-जिलाधिकारी
डीएम व सीएमओ ने पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने सीएमओ कार्यालय दबरई से पोलियो जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डीएम रवि रंजन ने दो बूँद जिंदगी की एवं पोलियो को हराना है अपने देश को बचाना है का संदेश घर-घर तक पहुँचाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को 28 मई रविवार को पोलियो बूथ दिवस पर पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें। साथ ही देश को पोलियो मुक्त भारत बनाने में अपना अहम योगदान दें। सीएमओ डा नरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद में कुल 1247 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। उक्त के उपरान्त किन्ही कारण वश जो बच्चे पोलियो की खूराक पीने से छूट जाते हैं उनको पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 813 टीमों का गठन किया गया है। उक्त पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 281 सुपरवाईजरों को तैनात किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा कमल किशोर वर्मा द्वारा संदेश दिया गया कि पोलियो की खुराक पीने से साथ-साथ नियमित टीकाकरण कराने से बच्चों की कुल 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा होती है। इस दौरान डा. हंसराज सिंह एसीएमओ, डा पवन कुमार वर्मा डिप्टी सीएमओ, डा मौ. फारूख अहमद उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. स्मिता यादव पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट, डा. प्रिया भट्ट एसएमओ डब्ल्यूएचओ, अनिल शुक्ला, डीएमसी यूनीसैफ, महजबीन बीसीसीएम यूएनडीपी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh