फ़िरोज़ाबाद के तिलक कॉलेज के मैदान में नव निर्वाचित मेयर समेत 70 पार्षदो जिलाधिकारी ने विधिबत रूप से कराई शपथ ग्रहण, इस दौरान समर्थको ने मेयर कामिनी राठौर का फूल मालाओ से भब्य स्वागत किया,
वीओ -शुक्रबार की सुबह करीव 11 बजे फ़िरोज़ाबाद के तिलक कालेज के मैदान में शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन किया गया, जिसमे नवनिर्वाचित मेयर कामिनी राठौर और नगर निगम के 70 पार्षदों को जिलाधिकारी रवि रंजन ने विधिबत रूप से शपथ ग्रहण कराई, इस दौरान शहर के गडमान्य लोगो के साथ प्रशानिक अफसर भी मौजूद रहे, इस दौरान नवनिर्वाचित मेयर कामिनी राठौर ने मिडिया को बताया है पूरी ईमानदारी से शहर के विकास के लिए काम किया जायेगा
About Author
Post Views: 190