फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुपुर इलाके में अराजिक तत्व के लोगो ने हिन्दू मंदिर में घुसकर देवी देबताओ की मूर्तियों को किया खंडित, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -फ़िरोज़ाबाद शहर में पिछले तीन दिनों से हिन्दू देवी देबाओ के मंदिरो को निशाना बनाया जा रहा है, शुक्रबार की सुबह अज्ञात लोगो ने हिमायुपुर इलाके में भोले नाथ के मंदिर में शिव लिंग ओर देवी देबताओ की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया, जिससे इलाके के हिन्दू समाज में काफ़ी रोश बना हुआ है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, घटना के पीछे कौन लोग है क्या मकसद है यह साफ नहीं हो सका है, आपको बता दे तीन दिनों के अंदर हिन्दू देवी देबताओ की मूर्तियों को खंडित करने की दो घटनाये हुयी है, मामले को लेकर हिन्दू समाज के लोगो ने दहसत ब्यापात है
About Author
Post Views: 208