फ़िरोज़ाबाद के थाना रिजावली क्षेत्र में पडोसी दो दुकानदारो में कहासूनी के बाद चली गोली, दो लोगो हुए घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – नगला बीच इलाके में शुक्रबार की सुबह करीव साढ़े सात बजे फूल किशोर ओर अतुल नामक दो दुकानदारो के बीच कहासूनी के बाद गोली बारी हो गयी, जिसमे फूल किशोर ओर एक अन्य पडोसी दुकानदार जुल्फकार नामक दो लोगो के गोली लगने से घायल हुए है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, घटना के बाद आरोपी मोके से फरार बताये जा रहे है
About Author
Post Views: 204