जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में पंचायतीराज विभाग के सौजन्य से प्रधान सहायक विकास अधिकारी(पं०), स्वयं सहायता समूह, ब्लाक मिशन मैनेजर एन०एल०आर०एम० का एक दिवसीय आर०आर०सी० लेन्टर संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने प्रधानों से संवाद किया, उन्होने प्रधानों से कहा कि वह भी बसई मोहम्मदपुर प्रधान की तर्ज पर आगे आये और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन जैसे उत्कृष्ट कार्य करायें। साथ में उन्होने कहा कि समस्त राजस्व ग्रामों में एक-एक सफाई कर्मचारी तैनात है, जो कि गांव की पूर्णता सफाई करने के लिये पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में हम और आपको मिलकर सफाई में सहयोग करना चाहियें। उन्होने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः बैन करने एवं इसके स्थान पर कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिये कहा।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रा० कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल गांव में निर्मित आर०आर०सी० सेन्टर के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाना है, इसलिये प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण यूनिसेफ से आये प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने बताया जनपद में 60 आर०आर०सी० लगभग बनकर तैयार है। वर्तमान में एक मात्र आर०आर०सी० संचालित है, जो स्वयं प्रधान बसई मोहम्मदपुर विकास खण्ड फिरोजाबाद द्वारा संचालित किया जा रहा है। बसई प्रधान द्वारा वर्मी कम्पोस्ट विधि निर्मित खाद बनाई गयी है। खाद का पैकेट जिलाधिकारी को भी दिया गया। कार्यक्रम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद, समस्त सहायक विकास अधिकारी पं0 जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रा० उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media