व्हाट्सएप मैसेज कर महिला को परेशान करने वाले युवक को महिला ने फिरोजाबाद के बस स्टैंड पर बुलाया।परिवार और अन्य लोगों ने थप्पड़ और बेल्ट से की जमकर पिटाई,पिटाई का वीडियो है।

फिरोजाबाद के बस स्टैंड के सामने एक युवक को को पिटीती भीड़ इसलिए पीट रही है कि इस पर एक महिला को परेशान करने का आरोप है दरअसल इस युवक का नाम सुशील है जो कि एक महिला को व्हाट्सएप मैसेज करके काफी समय से परेशान कर रहा था महिला जब ज्यादा परेशान हो गई तो उसने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई तो परिवार वालों ने महिला को साथ लेकर फिरोजाबाद के बस स्टैंड पर उस युवक को बुलाया और फिर पकड़ कर उसकी जमकर थप्पड़ और बेल्ट से पिटाई की यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए बाद में थाना उत्तर पुलिस उसे थाने ले गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh