फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र गांव अलादीपुर स्थिति यमुना में डुबकर एक किशोर की हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -मामला है गांव अलादीपुर का, जहा गुरुबार की दोपहर करीव साढ़े 11 बजे 12 बर्षीय शिवदयाल नामक किशोर किशोर की यमुना नदी में डूबने से मौत हुयी है, बताया जाता है किशोर यमुना नदी के किनारे खेल रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसला ओर नदी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी, मोके पर पहुंची पुलिस ने गोता खोरो की मदत से शव को बाहर निकाला जा सका, पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ओर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 268