आज कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद के प्रांगण में एन. सी.सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2 के नॉवे दिन सुबह कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत पचौरी जी के कुशल निर्देशन में समस्त पी आई.स्टाफ ने एनसीसी कैडेटों को मैदान में छिपे दुश्मनों व बंकरो पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाता है का प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में फायर ऑफिसर रंधीर सिंह , सुरेश चंद, सुदेशकुमार, ने कैडेटों को आग बुझाने के तरीक़े सिखाएं। आग लगने पर क्या करना चाहिए। इस प्रकार की विषम परिस्थितियों में किस प्रकार संयम से कार्य किया जाता है को बताया। एनसीसी कैडेट ने जिलाधिकारी रवि रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिलाधिकारी रवि रंजन ने कॉलेज प्राँगण में वृक्षारोपण किया तथा सभी कैडेटों को अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी। एनसीसी कैडेटों की चारों कंपनी डेल्टा, व्रावो, चार्ली ,अल्फा के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार्ली कंपनी के विजयी छात्र एवं छात्राओं को जिलाधिकारी रवि रंजन ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, प्रवन्धक बृजेश उपाध्याय, कर्नल फरान सिद्दिकी, सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार कुलबीर सिंह, सूबेदार जनक चंद, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी अमित उपाध्याय, एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh