आज दिनाँक 21-05-2023 को श्रीमान जिला जज फिरोजाबाद, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय की गरिमामयी उपस्तिथि में मा0 न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।

🟩 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.25 लाख वादों के विधिक निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें ऋण सम्बन्धी 24406 वाद,ट्रैफिक के 2019 से लेकर 2021 के ट्रैफिक चालान से सम्बन्धित वाद,राजस्व के 20358 वाद अन्य विभागों के 78592 वादों के विधिक निस्तारण की प्रक्रिया जारी है ।

🟧 जनपद के समस्त वादकारियों को पुलिस द्वारा सम्मन / नोटिस के माध्यम से जानकारी देकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने वाद निस्तारण कराने हेतु सूचित कर जागरुक किया गया है साथ ही ट्रैफिक चालानों के वाद के निस्तारण हेतु ट्रफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग की स्टालें लगायी गयी है । राष्ट्रीय लोक अदालत में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिसबल की भी तैनाती की गयी है ।

⬛ किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित समस्या हेतु हेल्पलाइन नम्बर 05612-285522 पर सम्पर्क कर सकते है ।

🟪 राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण मौजूद है ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।

About Author

Join us Our Social Media