स्लीपर बस के स्टाफ की खुली गुंडागर्दी रास्ते मे टोल पर लघु शंका को गयी महिला सवारियों को छोडा विरोध करने पर सवारियों से मारपीट सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लिया

नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस स्टाफ की गुंडई एक बार नेशनल हाईवे पर दिखी
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे मैनपुरी चौराहा के पास पुलिस को सूचना मिली स्लीपर बस में बस स्टाफ ने सवारियों के साथ गलत किया है पुलिस ने बस को रोक तो जानकारी हुई up15 FT 1657 नोएडा से औरेया जा रही थी मथुरा टोल पर रोकी गयी दो महिला सवारी लघुशंका को गयी थी बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी तो यात्रियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की इसकी शिकायत यात्रियों ने पुलिस से की पुलिस ने बस थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा पर पकड़ लिया
रात भर सड़को पर फर्राटे भरती स्लीपर बस के जगह जगह दलाल दबंग माफिया हॉबी जो प्रत्येक शहर में सक्रिय है बस छुड़ाने को सक्रिय हो गए लेकिन थानां शिकोहाबाद पुलिस ने पीड़िता का तहरीर ले मुकदमा दर्ज को थाने ले गयी

परिवहन विभाग को चुना लगा दौड़ने बाले रात भर इन वाहनों को सफेद पोश संरक्षण में सक्रिय है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh